अभी तक आपने क्‍यूआर कोड (Code) के बारे में तो सुुना ही होगा और प्रयोग भी किया होगा, दरअसल क्यूआर कोड (QR Code) बहुत सारे काले बिन्दु और लाइनों वाला एक छोटा सा चौकार चिञ होता है लेकिन यहां हम बात करने वाले हैं ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) के बारे में जहां पर आवाज के माध्‍‍‍यम से एक फोन से दूसरेे फोन को कनेक्‍ट किया जा सकता है तो आईये जानते हैं क्‍या है ऑडियो क्‍यूआर - What is Audio QR inwards Hindi


क्‍या है ऑडियो क्‍यूआर - What is Audio QR inwards Hindi

ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) प्रयोग हो रहा है गूगल तेज पेमेंट एप्‍प (Google Tez Payment App) में जिसमें Audio QR दिया गया है अगर आपके पास कोई दूसरा फोन है तो इसमें कोई पेयर करने की जरूरत नहीं है चाहे कोई भी फोन हो पैसा ट्रांसफर हो जायेगा लेकिन कैसे ?


दरअसल ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) का प्रयोग करता है यह अल्ट्रासाउंड तरंगों का एक कोड जनरेट करता है जिसे केवल दूसरा फोन ही सुुुन पाता है इसका दायरा सीमित होता है यानि किसी फोन के पास ले जाने पर और दोनों फोन में ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) एक्टिव करने पर ही ये काम करता है, ये फोन आवाज तो पैदा करता है लेकिन इसे आप यानि मनुष्‍य नहीं सुन पाते हैं, कोई भी आवाज हम तक तरंगों या सीधी भाषा में कहें तो कंपनों के माध्‍यम से पहुचती है इसे hertz में मापा जाता है मनुष्‍य twenty से 20000 कंपन प्रति सेकेण्‍ड (hertz) की ध्‍वनि को आसानी से सुन सकता है, लेकिन अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) की आवृत्ति (Frequency) 20000 कंपन प्रति सेकेण्‍ड (hertz) से बहुत ज्‍यादा होती है जिसे आपके कान नहीं सुुन पाते हैं लेकिन फोन का स्‍पीकर इस ध्‍वनि का उत्‍पन्‍न कर सकता है और दूूसरे फोन का माइक्रोफोन इसे सुन सकता है इस तरह बिना शोर किये ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) काम करता है इस फीचर का उपयोग तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप अपने फोन नंबर, वर्चुल पेमेंट एड्रेस और बैंक डिटेल को जाहिर नहीं करना चाहते। 

Tag - AUDIO QR CODE HINDI, About Audio QR Hindi, uses well to transfer money, well qr kya hai