बायोमेट्रिक अटेंडेंस या बायोमेट्रिक उपस्थिति के बारे में आपने सुना ही हाेगा, देश में कई विभागों, स्कूलों में बायोमेट्रिक डिवाइस जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाये जा रहे हैं ताकि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किया जा सके लेकिन क्या आप जानते है क्या है ये बायोमेट्रिक्स या बायोमेट्रिक का अर्थ तथा बायोमेट्रिक प्रणाली कैसे काम करती है तो आईये जानने की कोशिश करते हैं बायोमेट्रिक प्रणाली क्या है - What is Biometric System
बायोमेट्रिक प्रणाली क्या है - What is Biometric System inward Hindi
बायोमेट्रिक प्रणाली क्या है - What is Biometric System
बायोमेट्रिक विज्ञान की एक शाखा है इस हिंदी में जैवमिति कहते हैं, यह शब्द दो यूनानी शब्दों बायोस और मेट्रोन से मिलकर बना है जिसमें बायोस का अर्थ जीवन से संंबधित और मैट्रोस का अर्थ माप करना होता है, इसमें तकनीक में किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिये उसके बायोलॉजिकल आंकडों जैसे अंगूठे और अंगुलियों के निशान और आवाज एवं आँखों का रेटिना, नसों के इंप्रेशन आदि का इस्तेमाल किया जाता है
बॉयोमीट्रिक्स क्यों आवश्यक है - Why Biometrics is necessary
- सुरक्षा के लिहाज से किसी व्यक्ति की असली पहचान का बचाने के लिये बायोमेट्रिक जरूरी है, भारत में सबसे ज्यादा एटीएम बदलने कर पैसे निकालने के बहुत सारे केस होने लगे हैं जहां कोई व्यक्ति पीछे से पासवर्ड पता कर और चालकी से अापको एटीएम बदलकर पैसे निकाल लेता है लेकिन अब कुछ एटीएम मशीनों पर बायोमेट्रिक डिवाइस जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाये जा रहे हैं जो पासवर्ड के स्थान पर आपका बॉयोमीट्रिक सत्यापन (Biometric verification) करने के बाद ही पैसे निकालेगा
- कुछ ऐसी जगह है जहां अनधिकृत (Unauthorized) लोगों के प्रवेश को रोकने के लिये बायोमेट्रिक मशीन लगायी जाती है, जहां आपका बॉयोमीट्रिक सत्यापन (Biometric verification) होने के बाद ही गेट खुलता है
- इसके द्वारा ऐसे लोगों की पहचान भी की जा सकती है जो अपना पता बताने में असमर्थ है जैसे कि छोटे बच्चे भारत में हर व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया जा रहा है जो इसी तकनीक पर आधारित है जिसमें आँखों के रेटिना और अपने फिंगरप्रिंट के साथ घर का पता इत्यादि जानकारी भी फीड की जाती है और अगर कोई बच्चा किसी कारणवश गुम हाे जाता है और उसका आधार कार्ड बनाया गया है तो उसकी पहचान और पता सेकेण्डों मेें पता लगाया जा सकता है
- बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (बीएएस) या बायोमेट्रिक अटेंडेंस को भी कार्यालयों, स्कूल कॉलेजाेें में लागू किया जा रहा है ताकि लोग समय से अपने स्थान पर उपस्थित हों और व्यवस्था में सुुधार आये
कैसे काम करती है बायोमेट्रिक प्रणाली - How Biometric System Works
बायोमेट्रिक प्रणाली में बायोमेट्रिक डाटा काे इकठ्ठा करने के लिये ज्यादातर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner) का इस्तेमाल किया जाता है इसमें व्यक्ति की उंगलियों को स्कैनर पर रख कर स्कैन किया जाता है तो यह फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner) एक सॉफ्टवेयर में फिंगरप्रिंट आंकडों को इकठ्ठा करता है, इसके बाद ऑपरेटर इन्हीं उगलियों के ऑकडों के साथ अन्य जानकारी जैसे नाम, पता आदि फीड कर दिये जाते हैं, अगली जब कोई व्यक्ति इस फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner)पर अपनी उंगली का रखता है फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner) उसकी अंगुली की इमेज लेता है और सॉफ्टवेयर में फिंगरप्रिंट डाटा पहले से स्टोर किस डाटा से मैच करता है डाटा मैच होने पर जानकारी सामने आ जाती है
ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner)
ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner) किसी भी फिंगरप्रिंट की पहचान के लिये इमेेेज का सहारा लेता है यानि अगर डुल्पीकेट इमेज उसके सामने रख दी जाये तो वह उसे भी असली मान लेगा जैसा कि एक खबर के अनुसार बायोमेट्रिक एटेंडेंस पर असली फिगर प्रिंट की जगह की फिगर प्रिंट के रबर मोहर (Rubber stamp) तैयार कर उसे इस्तेमाल किया जा रहा है जो ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner) असली फिंगरप्रिंट जैसा ही लगता है
कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर (capacitive fingerprint scanner)
इसके अलावा जो फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint scanner) आपके फोन में होता है वह कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर (capacitive fingerprint scanner) होता है यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर (optical Fingerprint scanner) से ज्यादा सुरक्षित होता है पहला यह केवल शरीर के सम्पर्क में अाने पर ही एक्टिव होता है जैसे कि आपके मोबाइल फोन की टच स्क्रीन काम करती है बिलकुल उसी प्रकार से और दूसरा यह फिंगरप्रिंट में इसमें के अलावा फिंगरप्रिंट के डिजायन, उसके उभाराेें का भी एक मैप बना लेता है और अगली बार जब कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर (capacitive fingerprint scanner) पर उॅॅॅॅगली रखी जाती है तो यह उसे झट से पहचान लेता है
Tag - biometric attendance organisation inward hindi, biometric Definition inward hindi, biometric attendance pregnant inward hindi, biometric identification pregnant inward hindi, biometric inward hindi meaning, biometric automobile pregnant inward hindi, biometric meaning, biomatri inward hindi