अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपने मल्टीमीडिया (Multimedia) शब्द को कई बार सुना होगा और प्रयोग भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि मल्टीमीडिया (Multimedia) क्या है तो आइए जानने की कोशिश करते हैं मल्टीमीडिया क्या है - What is Multimedia inwards Hindi

 मल्टीमीडिया क्या है - What is multimedia inwards Hindi

मल्टीमीडिया क्या है - What is Multimedia inwards Hindi

मल्टीमीडिया (Multimedia) दो शब्दों से मिलकर बना है। मल्टी का अर्थ है बहुत सारे तथा मीडिया का अर्थ जानना जरूरी है मीडिया एक ऐसा संचार का माध्यम होता है जिससे आप अपनी बात दूसरों तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं मल्टीमीडिया भी मीडिया का ही एक भाग है जिसमें कई सारे एलिमेंट्स का प्रयोग किया जाता है जैसे टैक्स्ट, इमेज, आॅडियो, वीडियो, एनीमेशन आदि कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में मल्टीमीडिया बिल्कुल नया ट्रेड है

हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में पाने के लिये हमारा माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास


साधारण शब्दों में देखा जाए तो मल्टीमीडिया एक ऐसी तकनीक है जिसमें टेक्स्ट डाटा इमेज और ग्राफिक्स और ऑडियो और वीडियो को मिलाकर डिजिटल रूप से इस तरीके से प्रस्तुत किया जाता है कि जिससे सूचना बेहतर और प्रभावी ढंग से यूजर को प्राप्त हो सके पिक्चर और साउंड के रूप में डिस्प्ले की गई सूचना ही मल्टीमीडिया होती है अगर आप YouTube पर कोई वीडियो देख रहे हैं और उसमें आपको कोई जानकारी दी जा रही है तो वह जानकारी मल्टीमीडिया के माध्यम से ही आपको प्राप्त हो रही है यानी आपको वहां पर वीडियो भी दिखाई दे रहा है आपको इमेज भी दिखाई दे रही है साथ में आप को आवाज भी सुनाई दे रही है अकाउंट भी है टेक्स्ट भी है और डाटा भी है तो यह सबसे बढ़िया उदाहरण है मल्टीमीडिया का

पढने से अच्‍छा देखकर और सुनकर समझ आता है 


अगर आप किसी को किताब में से कोई कहानी पढ़ कर सुनाते हैं तो शायद वह उसे याद नहीं रहेगी लेकिन यदि आप उसी कहानी का कोई एनिमेटेड वीडियो बना देते हैं जिसमें कि उस कहानी के पात्रों का कार्टून हो और बैकग्राउंड में उसी स्थान का चित्र दिया गया हो साथ में कहानी के पात्र हैं वह आपस में बात कर रहे हो तो वह कहानी आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आएगी यही प्रभाव होता है मल्टीमीडिया का या नहीं इसके माध्यम से आप जो भी चीज लोगों को बताना चाहते हैं वह उनको अच्छे से समझ में आ जाती है और उसमें इन सभी एलिमेंट्स का प्रयोग किया जाता है जैसे ऑडियो टेक्स्ट ग्राफिक्स एनिमेशन और वीडियो इन सभी को मिलाकर मल्टीमीडिया बनता है

शिक्षा के क्षेत्र में मल्टीमीडिया

शिक्षा के क्षेत्र में मल्टीमीडिया का बहुत प्रभाव पड़ा है आजकल हमारी स्कूलों में आप देख रहे होंगे कि स्मार्ट क्लास का चलन ज्यादा बढ़ गया है स्मार्ट क्लास और कुछ नहीं मल्टीमीडिया क्लासेस हैं जिनमें किसी भी विषय को मल्टीमीडिया के माध्यम से समझाया जाता है जिसमें कि टेक्स्ट ग्राफिक्स एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है जिससे वह विषय छात्रों को ज्यादा अच्छे से समझ में आता है