मॉनिटर (Monitor) एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है मॉनिटर (Monitor) को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, देखने में आपके टीवी की तरह होता है, लेकिन कंप्‍यूटर के लिये बहुत महत्‍वपूर्ण और जरूरी होता है इसके बिना आप कंम्‍यूटर पर काम ही नहीं कर पायेगें आईये जानते हैं मॉनिटर क्या होता है और मॉनिटर कितने प्रकार के होते है What is Monitor inward Hindi

 information near monitor of figurer inward hindi मॉनिटर क्या है - What is Monitor inward Hindi

मॉनिटर क्या है - What is Monitor inward Hindi 

मॉनिटर कितने प्रकार के होते है - तीन प्रकार के 
  1. CRT Monitor
  2. LCD (Liquid Crystal Display)
  3. LED (Light Emitting Diode)
LCD (Liquid Crystal Display)
कंप्यूटर मॉनिटर एक ऐसी डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर के साथ अगर अटैच ना की गई हो तो आप कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको वहां पर कुछ दिखा ही नहीं दिखाई नहीं देगा LCD (Liquid Crystal Display) कंप्यूटर मॉनिटर का जो डिस्प्ले होता है वह बहुत पतला होता है और यह पतले फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का बना होता है Liquid Crystal Display को LCD के नाम से भी जाना जाता हैं यह Digital Technology हैं जो एक Flat सतह पर तरल क्रिस्टल के माध्यम से आकृति बनाता हैं यह कम जगह लेता है यह कम बिजली की खपत करता है

CRT Monitor
जबकि जो पुराने मॉनिटर होते थे वह कैथोड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube) के बने होते थे इनकी गहराई लगभग स्क्रीन के साइज के बराबर ही होती थी और यह बिजली भी बहुत खर्च करते थे अधिकतर मॉनीटर में Picture metro होता है जो देखने में बिलकुल टीवी की तरह होता है यह Picture metro सी.आर.टी. कहलाती है CRT बहुत सस्‍ती तकनीक है
Cathode Ray Tube

CRT मोनीटर में एक Electron gun होता है जो की Electrons की Beam और Cathode Rays को उत्सर्जित करती है ये Electron beam, Electronic grid से पास की जाती है ताकि electron की Speed को कम किया जा सके CRT Monitor की Screen पर फास्फोरस की Coding की जाती है इसलिए जैसे ही electronic beam Screen से टकराती है तो Pixel चमकने लगते हैं और मोनीटरScreen पर डिस्‍पले दिखाई देने लगता है

LED (Light Emitting Diode)

वर्तमान समय में LCD (Liquid Crystal Display) के स्‍थान पर LED (Light Emitting Diode) का इस्‍तेमाल किया जा रहा है यह देखने में बिलकुल LCD Monitor की तरह ही लगते हैं लेकिन LED 1.5 watts की पावर इस्‍तेमाल करती है और ऑखों पर बहुत कम जोर डालती है LED Monitor LCD की तुलना में अधिक समय तक काम करते हैं LED को लाइट एमिटिंग डायोड भी कहा जाता है यह एक सेमीकंडक्टर डिवाइस होता है जो लाइट को एमिटिंग या उत्‍सर्जित करता है LED एक बहुत महत्वपूर्ण आविष्कार रहा है इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों के द्वारा किया जा रहा है

Tag - computer monitor inward hindi, led monitor inward hindi, information near monitor of figurer inward hindi, crt monitor inward hindi, tft monitor inward hindi, characteristics of monitor inward hindi, led monitor Definition inward hindi, monitor kitne prakar ke hote hai, Monitor Ki Jankari