जैसा कि आप जानते हैं कंप्यूटर (Computer) कई सारे भागों से मिलकर बना होता है इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं Computer organization के विभिन्न Component जिसकी सहायता से वह ठीक प्रकार से कार्य कर पाता है तो आइए जानते हैं एक Computer organization के कंपोनेंट्स के बारे में - कंपोनेंट्स ऑफ़ कंप्यूटर सिस्टम - What is a System Component
कंप्यूटर सिस्टम के कंपोनेंट्स के प्रकार (Components Of H5N1 Computer System)
जैसा कि हम जानते हैं कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) और हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) अधिकतक डिजिटल कंप्यूटर ही प्रयोग में आते हैं और यहां हम डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) के कंपोनेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं डिजिटल कंप्यूटर के पांच मुख्य फंक्शनल यूनिट होती हैं -
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
- विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU), कीबोर्ड और माउस
- अन्य इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज
- कंप्यूटर मेमोरी
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कांन्सेप्ट
1- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture) में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) केन्द्र में रहता है इनपुट यूनिट (Input unit) द्वारा डाटा और निर्देशों को कंप्यूटर में एंटर किया जाता है और इसके बाद सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) डाटा को प्रोसेस करता है और आपको आउटपुट देता है, डाटा को प्रोसेेस करनेे में यह अपने दो भागोंं की मदद लेता है अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit) -
प्रोसेसिंग से पहले प्राइमरी मेमोरी (Primary memory में जो डाटा होता है और जो निर्देश होते हैं वह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट में ट्रांसफर हो जाते हैं और वहां पर उनकी प्रोसेसिंग का कार्य होता है Arithmetic logic unit of measurement (ALU) से जो परिणाम मिलते हैं उनको प्राइमरी मेमोरी में ट्रांसफर कर दिया जाता है और प्रोसेसिंग समाप्त होने के बाद में प्राइमरी मेमोरी (Primary memory) में जो डाटा बचता है या अंतिम परिणाम बचते हैं वह एक आउटपुट डिवाइस (Output device) के माध्यम से आप तक पहुंचा दिए जाते हैं -
इनपुट डिवाइस से डाटा कब लेना है स्टोर यूनिट में डाटा कब डालना है वैल्यू से डाटा को कब लेना है और जब वह डाटा प्रोसेस हो जाए उसको आउटपुट डिवाइस तक कब भेजना है यह सारे काम करता है कंट्रोल यूनिट
1 - अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit )
अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना (Logical calculation) का काम करता है, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और <, >, =, हाँ या ना
2- कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
कंट्रोल यूनिट (Control Unit) कंप्यूटर में हो रहे सारे कार्यो नियंत्रित करता है और इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, और अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।
2- विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU), कीबोर्ड और माउस
3- इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज
4 - कंप्यूटर मैमोरी ( Computer Memory )
5- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कांन्सेप्ट
- सॉफ्टवेयर ( Software )
- हार्डवेयर ( Hardware)
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware structure)
- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)
- सीपीयू के अन्दरूनी भाग (Parts of CPU in addition to their Functions)
- बायोस ( Bios )
- कंप्यूटर बूटिंग ( Computer Booting )
- प्रोग्रामिंग भाषा क्या है (What is programming Language)
- प्रोग्रामिंग भाषा के प्रकार (Types Of Programming Language)
- उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming Language)
- मशीनी भाषा ( Machine Language )
- असेम्बली भाषा ( Assembly Language )
- असेम्बलर ( Assembler )
- कम्पाइलर ( Compiler )
- इंटरप्रेटर ( Interpreter )
- कम्पाइलर और इंटरप्रेटर में अंतर ( Difference Between Interpreter in addition to Compiler )
- प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक ( Programming Language Translator )
- लिंकर और लोडर ( linker in addition to loader )
- बाइनरी नंबर सिस्टम (Binary Number System)
- फ्लोचार्ट ( Flowchart )
- एल्गोरिदम ( Algorithm)
- नेमोनिक कोड ( Mnemonic code )
Tag - कंपोनेंट्स ऑफ कंप्यूटर हिंदी, कंपोनेंट्स ऑफ़ कंप्यूटर सिस्टम, components of estimator organization inward hindi, components of estimator pdf, बेसिक कंप्यूटर कंपोनेंट्स, What is a Computer System Unit, Computer System Components: Computer Parts & Functions, What is a System Component, Explain Computer parts components listing alongside functions, Basic Components of a Computer System inward Hindi, मीनिंग ऑफ कंपोनेंट्स इन हिंदी, constituent important inward hindi, कॉम्पोनेन्ट ऑफ़ कंप्यूटर इन हिंदी, कॉम्पोनेन्ट इन हिंदी, constituent means, components, कंपोनेंट्स ऑफ कंप्यूटर, composition important inward hindi