Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्‍हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्‍दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्‍ट में केवल Computer Glossary के "O" से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं - कंप्यूटर शब्दावली "O" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "O" Hindi

कंप्यूटर शब्दावली "O" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "O" Hindi

  • आउटपुट डिवाइस (Output Device) - यूजर द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस का सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है
  • ओएस (OS) - ओएस (OS) का पूरा नाम ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating system) या प्रचालन तंत्र भी कहते हैं, यह कई सारेे प्राेग्राम का समूह होता है ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है
  • ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) - ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) एक ऐसी हार्डवेयर डिवाइस है जो किसी भी हार्डकॉपी (कोई फोटो, प्रिंट या हाथ से लिखा कागज) को लाइट द्वारा स्‍कैन कर डिजिटर रूप में बदल देती है जिससे आप उसे कंप्‍यूटर सुरक्षित रख सकें, आजकल ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) का प्रयोग बायोमेट्रिक डाटा काे इकठ्ठा करने के लिये भ्‍ाी किया जा रहा है
  • ओएमआर (OMR) - ओएमआर की फुल फॉर्म ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical grade reader) कहते हैं, जिन बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्नों के उत्तर देने में ऑप्टिकल आंसर शीट का प्रयोग किया जाता है, उन ओएमआर शीट को चैक करने में लिये ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical grade reader) द्वारा ऑटोमेटिक प्रोसेसिंग की जाती है और ऑप्टिकल मार्क रिकॉगनेशन के आधार पर उत्तरों की जांच की जाती है इससे बहुत कम समय ही ढेर सारी ऑप्टिकल आंसर शीट बिना किसी गलती के चैक की जा सकती है 
  • ओसीआर (OCR) - OCR यानी "ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर" जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है जिससे हाथ से लिखे या टाइप कर प्रिंट किये या किसी न्‍यूजपेपर या बुक के किसी भी पेज को स्‍कैन कर टैक्‍स्‍ट में कन्‍वर्ट किया जा सकता है जिससे उसे दोबारा ए‍ेडिट किया जा सके
  • ओटीजी केबल (OTG Cable) - USB OTG का पूरा नाम यानि Full Form है On The Go अगर OTG Compatible Device है यानि ऐसी डिवाइस है जो OTG सपोर्ट करता है. तो उसे आप ओटीजी केबल (OTG Cable) से आप कई प्रकार के अलग-अलग डिवाइस अपने फोन के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं 
Computer Terms that Start amongst the Letter O, Computer, Telephony as well as Electronics Glossary as well as Dictionary, Browse Terms starting amongst O, Words that Start amongst the Letter O inwards Hindi