इस Video में हमने बताया है कि कैसे आप Word & Excel में Hindi या English linguistic communication के लम्‍बे लम्‍बे नाम बार बार Type करने से बच सकते हैं autocorrect options का इस्‍तेमाल करके तो आईये जानते हैं Magic Of Autocorrect inwards Word & Excel inwards Hindi

Magic 🎩 Of Autocorrect inwards Word & Excel inwards Hindi Typing

Autocorrect Option बहुत ही UseFull Option है Ms Word और MS Excel में अक्‍सर इससे आप किसी लम्‍बे शब्‍द या नाम को कितनी भी बार छोटी  सी  शार्टकट की बनाकर टाइपकर सकते हैं इसके आपको कुछ ज्‍यादा नहीं करना है - 

  • सबसे पहले आपको जो भी शब्‍द या नाम जिसे आप बार बार इस्‍तेमाल करते हैं उसे कॉपी कर लेना है यहां आपको याद रखना है आपको वह नाम उसी Font में टाइप करना है जिसमें आप हमेशा टाइप करते समय इस्‍तेमाल करते हैं
  • आप MS Word में ऑफिस बटन पर क्लिक कीजिये यहां आपको Word Options दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिये 
  • अब यहां आपको Proofing में Autocorrect Options.. दिखाई देगा इस पर Click कीजिये 


  • यहां नीचे आपको Replace text equally yous Type का आप्‍शन मिलेगा यहां आपको दो Box दिखाई देगें 
  • पहला Box है  Replace का यहां आपकाे एक Code बनाना है उस शब्‍द लिये जो आपको टाइप करना है लेकिन Code ऐसा होना चाहिये जिसकी आपको कभी टाइप‍ में जरूरत न पडती हो और आपका याद भी रहे तो आप इसके लिये  * + या - के साथ 01 या 02 का इस्‍तेमाल कर सकते हैं 
  • अब With वाले Box में आपको वह शब्‍द पेस्‍ट करना है जो हमने पहले कॉपी किया था इसके बाद आपको Add बटन पर क्लिक करना है और Ok करना है 
  • अब MS Word के पेज पर जाईये और अपना बनाया हुआ Code टाइप कीजिये और स्‍पेस की को प्रेस कीजिये आपका शब्‍द तुरंत वहां टाइप हो जायेगा 
  • इसी प्रकार आप रोजमर्रा में कई बार प्रयोग होने वाले लम्‍बे लम्‍बे शब्‍दों को यहां Add करा सकते हैं और बार बार टाइप करने में व्‍यर्थ होने वाले समय को बचा सकते हैं