अगर आपके पास एक Word Document है जिसमें 50-100 पेज हैं और किसी व्‍यक्ति को आपको केवल एक पेज देना है तो आप बडी आसानी इस टूल का इस्‍तेमाल कर Word Document Split कर उसे दे सकते हैं ये आपको जरूर पता हाेना चाहिये इस वीडीयो में हमने बताया है कैसे आप Word Document को आसानी से Split कर सकते हैं - 


Everyone Should Know - Split a Word Document - Save Separate Pages inward Word (Hindi) 👈

एम एस वर्ड की फाइल को स्प्लिट करने के लिए आपको जाना होगा http://www.docsoso.com पर यहां पर आप को सेलेक्ट फाइल का ऑप्शन मिल दिखाई देगा तो जो आपकी फाइल है आपने कंप्यूटर में सेव कर रखी है उसे यहां से अपलोड कीजिए इसके बाद आपको यहां पर चार ऑप्शन और दिखाई देंगे 

यह भी देखें - 

Single Page Word Document

अगर आप Single Page Word Document का इस्तेमाल करते हैं और फाइल को कन्वर्ट करते हैं तो आपकी फाइल के जितने भी पेज हैं वह सभी अलग अलग हो जाएंगे और उन सभी पेजों की एक अलग अलग Separate फाइल बन जाएगी

Odd together with Even Pages of a document

इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर आपकी दो फाइलें तैयार होंगी पहली फाइल में आपके सभी strange pages जाएंगे और दूसरी फाइल में आपकी सभी fifty-fifty pages होगें   

Every Pages inward i Document

यह ऑप्शन भी बहुत कमाल का ऑप्शन है इसमें आप जितना भी नंबर आगे वाली बॉक्स में डाल देंगे आपकी फाइल उतने पेज के टुकड़ों में बंंट जाएगी यानी अगर आपने यहां पर iv लिखा है तो पहले iv पेज एक फाइल में फिर उसके बाद के iv पेज दूसरी फाइल में आ जाएंगे

Customize page range

Customize page make में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं जिनसे आप अपनी फाइल में से किसी एक पेज को या किसी एक पेज रेंज को अलग कर सकते हैं तो यह बहुत कमाल का फीचर है आप ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करें अगर आपको अपनी फाइल में से किसी एक पेज को अलग से सेव करना है तो या किसी एक पेज रेंज को सेव करना है अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिया गया वीडियो देखिए उसमें विस्तार से बताया गया है